पेरिस, एक जून (एपी) पेरिस सेंट जर्मेन की चैम्पियंस लीग फुटबॉल में ऐतिहासिक जीत के बाद देश भर में जश्न में दो प्रशंसकों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी कोमा में चला गया है ।
फ्रेंच अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।
इससे पहले पीएसजी ने इंटर मिलान को 5 . 0 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल का सबसे बड़ा खिताब चैम्पियंस लीग जीता । इसके जश्न में एफील टॉवर को टीम की जर्सी के रंगों में रंग दिया गया जबकि प्रशंसक पूरे रात जश्न मनाते रहे ।
विजयी टीम ने हिंसा की निंदा करते हुए एक बयान में कहा ,‘‘ यह खिताब सामूहिक जश्न का पल होना चाहिये । हिंसा की ये घटनायें क्लब के मूल्यों के विपरीत है ।’’
म्युनिख में शनिवार की रात हुए मैच के बाद पीएसजी की स्ट्रीट पार्टी में डैक्स में एक 17 वर्ष के युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई । वहीं पेरिस में पीएसजी की जीत के जश्न के दौरान स्कूटर कार से टकराने में एक युवक की मौत हो गई ।
पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है ।
फ्रांस के उत्तर पश्चिम में काउंटांसेस में पीएसजी के प्रशंसकों की भीड़ द्वारा की जा रही आतिशबाजी में एक पटाख एक पुलिस अधिकारी को लगा जिससे वह कोमा में चला गया है और उसकी आंख में गंभीर चोट आई है । इसके अलावा पेरिस में 201 लोग घायल हुए जिनमें से चार की हालत गंभीर है ।
एपी मोना
मोना