28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

जम्मू्-कश्मीर: पहा़ड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आकर वाहन चालक की मौत, तीन अन्य घायल

Newsजम्मू्-कश्मीर: पहा़ड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आकर वाहन चालक की मौत, तीन अन्य घायल

बनिहाल/ जम्मू, एक जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आकर एक कैब चालक की मौत हो गई और एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना खारी के निकट उस समय घटी जब यात्री वाहन सुदूर ट्राना गांव जा रहा था।

उन्होंने बताया कि घटना में कैब बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसके चालक मोहम्मद इकबाल की मौके पर ही मौत हो गई। इकबाल मुंदकबास गांव का निवासी था।

अधिकारियों ने बताया कि बहार अहमद मलिक, उनकी पत्नी मंसूरा बेगम और उनके 10 महीने के बेटे मोहम्मद साद को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

इस बीच, शनिवार देर शाम पुंछ जिले में मंडी के निकट चंदक में एक स्कूटी विपरीत दिशा से आ रही एक मिनी बस से टकरा गई जिसमें, चैंबर-कनारी निवासी बिलाल अहमद और बांदी चेचियां निवासी जाहिद अहमद नामक दो युवकों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles