बर्लिन, एक जून (एपी) चेक गणराज्य से लगी जर्मनी की सीमा के निकट जर्मन पुलिस की कार्रवाई में उस समय एक व्यक्ति मारा गया, जब संघीय गश्ती दल के रोकने पर उसने अधिकारियों पर गोली चला दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गश्ती दल ने कार चालक को जांच के लिए रोका तो उसने अधिकारियों पर गोली चलाई।
यह घटना शनिवार दोपहर को जर्मनी के अंदर शिरंडिंग और मुंचेनरेउथ के बीच हुई।
बवेरियन पुलिस ने बताया कि चालक अपनी कार से निकला और अधिकारियों पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कार में अकेले मौजूद चालक की पहचान 47 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है, जो कई सालों से दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी के मैनहेम इलाके में रह रहा था। वह मूल रूप से ईरान का रहने वाला था।
एपी शफीक देवेंद्र
देवेंद्र