28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

रात नौ के मुख्य समाचार

Newsरात नौ के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे86 बंगाल लीड शाह

मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ममता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विरोध कर रही हैं : अमित शाह

कोलकाता: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन पर मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर और वक्फ संशोधन अधिनियम का “विरोध” करने का आरोप लगाया।

दि21 ईसी उपुचनाव मतदाता सूची

निर्वाचन आयोग ने दो दशक में पहली बार उपचुनाव के लिए मतदाता सूची में संशोधन किया

नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने लगभग दो दशक में पहली बार पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने के लिए मतदाता सूची में संशोधन किया है ताकि मतदाता सूची को ‘‘त्रुटिरहित’’ बनाया जा सके।

प्रादे106

हिमाचल लीड दुर्घटना

हिमाचल प्रदेश: सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

मंडी (हिमाचल प्रदेश), एक जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार को एक पिकअप वाहन के पुल की रेलिंग से टकरा जाने से उसमें सवार पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रादे114 महाराष्ट्र लीड कुंभ मेला

नासिक-त्र्यंबकेश्वर में अगले साल 31 अक्टूबर से शुरू होगा सिंहस्थ कुंभ मेला

नासिक/मुंबई: नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 को दो प्रमुख तीर्थ नगरी में पारंपरिक ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा, जबकि गोदावरी नदी में पहला ‘अमृत स्नान’ दो अगस्त 2027 को होगा।

प्रादे97 बिहार लीड तेजप्रताप

गद्दारों ने तेजस्वी और मेरे बीच फूट डालने की कोशिश की : राजद से निष्कासन पर बोले तेजप्रताप

पटना: अपने पिता लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाल ही में निकाले जाने पर चुप्पी तोड़ते हुए तेजप्रताप यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दरार डालने की “साजिश” रची जा रही है।

अर्थ2 एटीएफ मूल्य कटौती

विमान ईंधन के दाम तीन प्रतिशत घटे, वाणिज्यिक सिलेंडर 24 रुपये सस्ता हुआ

नयी दिल्ली, विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में तीन प्रतिशत की कटौती की गई है, जबकि होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 24 रुपये घटाए गए हैं। रविवार को एटीएफ और वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की गई है।

वि28 बांग्लादेश हसीना दूसरी लीड आईसीटी

बांग्लादेश न्यायाधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री हसीना को अभ्यारोपित किया

ढाका: बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और दो अन्य व्यक्तियों को पिछले वर्ष छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों को हिंसक रूप से दबाने में उनकी कथित भूमिका के लिए सामूहिक हत्या सहित कई अन्य आरोपों को लेकर अभ्यारोपित किया।

वि16 गाजा तीसरी लीड फलस्तीन

गाजा सहायता केंद्र की ओर जाते समय कम से कम 31 फलस्तीनियों की मौत: अधिकारी एवं प्रत्यक्षदर्शी

रफह (गाजा पट्टी), गाजा पट्टी में खाद्य सामग्री लेने के लिए सहायता केंद्र जाते समय कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों और कई प्रत्यक्षदशियों ने यह जानकारी दी।

वि15 बांग्लादेश जमात

बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय ने जमात-ए-इस्लामी पार्टी का पंजीकरण बहाल किया

ढाका: बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय ने रविवार को चुनाव आयोग को दक्षिणपंथी जमात-ए-इस्लामी पार्टी का पंजीकरण बहाल करने का आदेश दिया। अंतरिम सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध हटाए जाने के लगभग आठ महीने बाद, न्यायालय ने भविष्य के चुनावों में इसकी भागीदारी का रास्ता साफ कर दिया है।

खेल10 खेल रिंकू सगाई

क्रिकेटर रिंकू सिंह की आठ जून को सांसद प्रिया सरोज से होगी सगाई

जौनपुर (उप्र): भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह की शादी जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज से तय हो गई है और दोनों की रिंग सेरेमनी (सगाई की रस्म) आठ जून को लखनऊ में होगी।

वि33 यूक्रेन हमला रूस

कीव ने ड्रोन हमले में 40 से अधिक सैन्य विमान नष्ट किए: यूक्रेनी सुरक्षा अधिकारी

कीव: यूक्रेन के एक सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को बताया कि कीव ने रूसी क्षेत्र में ड्रोन हमले करके 40 से अधिक रूसी विमानों को नष्ट कर दिया है।

वि27 नेपाल राजशाही समर्थक प्रदर्शन

नेपाल में राजशाही समर्थक प्रदर्शन : नेपाल के पूर्व गृह मंत्री और अन्य गिरफ्तार

काठमांडू: नेपाल के पूर्व गृह मंत्री कमल थापा और लगभग आधा दर्जन अन्य लोगों को रविवार को काठमांडू में राजशाही समर्थक प्रदर्शन के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles