34.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

गुरुग्राम में कोविड संक्रमण के चार और मामले सामने आए; कुल संख्या 23 हुई

Newsगुरुग्राम में कोविड संक्रमण के चार और मामले सामने आए; कुल संख्या 23 हुई

गुरुग्राम, एक जून (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोविड वायरस के फिर से फैलने के बीच यहां अब तक 23 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 12 लोग उपचाराधीन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लोगों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और इन्हें घर पर ही पृथकवास में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 97 नमूने लिए गए। गुरुग्राम में ढाई साल बाद कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने आम जनता से अपील की है कि इसके फ्लू जैसे लक्षण को नजरअंदाज न करें तथा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर कोरोना जांच करवाएं।

भाषा

नोमान देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles