31.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

असम: भूस्खलन में जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि

Newsअसम: भूस्खलन में जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि

गुवाहाटी, एक जून (भाषा) असम सरकार ने पिछले कुछ दिनों में शहर में हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की रविवार को घोषणा की।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने वित्तीय सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि गुवाहाटी शहर में जलभराव की समस्या से निपटने में कई चुनौतियां हैं और इससे निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

बरुआ, कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिला प्रशासन, गुवाहाटी नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों द्वारा किये जा रहे राहत उपायों का आकलन करने और गुवाहाटी में लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने की स्थिति में तैयारियों को बढ़ाने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में तत्काल प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल, आवश्यक राहत सामग्री का वितरण और बाढ़ प्रभावितों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए विभागों के बीच समन्वय को सुव्यवस्थित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

भारी बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह से ही शहर में भारी जलभराव की स्थिति बन गयी और मुख्य इलाके अब भी जलमग्न हैं।

इस दौरान शहर और बाहरी इलाकों में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। बरुआ ने कहा कि बैठक में, भूस्खलन में जान गंवाने वाले पांच लोगों में से प्रत्येक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया गया।

उन्होंने कहा कि राहत सामग्री का समय पर वितरण सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जलभराव व बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्रों में मच्छर भगाने वाली दवाइयां, मोमबत्तियां, सैनिटरी नैपकिन और शिशु आहार जैसी वस्तुओं के त्वरित वितरण को प्राथमिकता दी जा रही है।

बरुआ ने कहा, “राहत सामग्री अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ऊंचे स्थानों पर पहले से ही रखी जाएगी ताकि इसे दो से तीन घंटे के भीतर लोगों तक पहुंचाया जा सके।”

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles