31.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र की छात्रावास में करंट लगने से मौत

Newsकोटा में जेईई की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र की छात्रावास में करंट लगने से मौत

कोटा (राजस्थान), एक जून (भाषा) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के 17 वर्षीय एक लड़के की यहां एक छात्रावास में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में विज्ञान नगर क्षेत्र में डकनिया रोड पर घटी।

उसने बताया कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के मानिकपुर गांव का रहने वाला आनंदवर्धन प्रताप सिंह बिजली के तार पर फंसे कपड़े निकालने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि सिंह छात्रावास की बालकनी से लाठी का इस्तेमाल कर रहा था तभी उसे करंट लग गया।

अधिकारी ने बताया कि उस समय सिंह के साथ मौजूद छात्रावास के तीन-चार अन्य साथी सुरक्षित बच गए, क्योंकि उन्होंने चप्पल पहन रखी थी।

पुलिस ने बताया कि उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिंह के माता-पिता की शिकायत के आधार पर छात्रावास के मालिक और देखभाल करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

डीएसपी ने बताया कि रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles