पेरिस, एक जून (एपी) एलिना स्वितोलिना ने तीन मैच प्वाइंट का बचाव कर 2024 की उपविजेता और चौथी वरीयता प्राप्त जैस्मीन पाओलिनी को रविवार को यहां 4-6, 7-6, 6-1 से हराकर पांचवीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
यूक्रेन की 13वीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना तीन बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेल चुकी हैं ।
फ्रेंच ओपन में आने से पहले पाओलिनी ने क्ले कोर्ट पर इटालियन ओपन का खिताब जीता था। वह इस मुकाबले में लगातार नौ जीत के साथ पहुंची थी लेकिन बेहद मजबूत स्थिति में होने के बावजूद उन्होंने स्वितोलिना को वापसी का मौका दे दिया।
स्वितोलिना के सामने अंतिम आठ मुकाबले में तीन बार की गत चैंपियन इगा स्वियातेक की चुनौती होगी जिन्होंने 2022 विम्बलडन चैम्पियन एलिना रिबाकिना को 1 . 6, 6 . 3, 7 . 5 से हराया ।
पाओलिनी ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 5-3 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन स्वितोलिना उनकी सर्विस को तोड़ने में सफल रही।
यूक्रेन की खिलाड़ी ने इसके बाद वापसी करते हुए टाई ब्रेकर तक चले इस सेट को अपने नाम किया। उन्होंने तीसरे सेट में दबदबा कायम करते हुए 6-1 की जीत के साथ मुकाबला अपना नाम कर लिया।
इससे पहले दिन के शुरुआती मुकाबले में 12वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने पुरुष एकल में एलेक्सी पोपीरिन को 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। 28 साल के पॉल दिग्गज आंद्रे अगासी (2003) के बाद फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले अमेरिका के पहले पुरुष एकल खिलाड़ी बन गये।
एपी
मोना
मोना