32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

रूस ने पांच एयरबेस पर यूक्रेनी ड्रोन हमले होने की पुष्टि की

Newsरूस ने पांच एयरबेस पर यूक्रेनी ड्रोन हमले होने की पुष्टि की

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, एक जून (भाषा) रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि यूक्रेनी ड्रोनों ने पांच एयरबेस पर हमले किये, जिनमें अज्ञात संख्या में विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

इससे पहले, यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने रविवार को एक ऑपरेशन के तहत रूसी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले करके लगभग 40 रूसी विमानों को नष्ट कर दिया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “आज, कीव शासन ने मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाजान और अमूर में स्थित हवाई क्षेत्रों पर एफपीवी ड्रोन का उपयोग करके एक आतंकी हमला किया। इवानोवो, रियाजान और अमूर में सैन्य हवाई क्षेत्रों पर हुए सभी आतंकवादी हमलों को विफल कर दिया गया।”

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, “मरमंस्क और इरकुत्स्क क्षेत्रों में सैन्य हवाई अड्डों के नजदीकी इलाकों से एफपीवी ड्रोन छोड़े जाने के परिणामस्वरूप कई विमानों में आग लग गई। हालांकि आग बुझा दी गई है।”

यह अनुमान जताया जा रहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कल इस्तांबुल में होने वाली दूसरे दौर की शांति वार्ता से पहले मॉस्को पर दबाव बनाना चाहते हैं।

रूसी अधिकारी व्लादिमीर मेदिन्स्की के नेतृत्व में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार की वार्ता के लिए पहले ही तुर्किये पहुंच चुका है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम की उम्मीद कम ही है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles