32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

संघर्ष का समाधान न निकाले जाने पर यह विनाशकारी हो सकता है: पाकिस्तानी जनरल

Newsसंघर्ष का समाधान न निकाले जाने पर यह विनाशकारी हो सकता है: पाकिस्तानी जनरल

इस्लामाबाद, एक जून (भाषा) पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य जनरल ने संघर्ष पर काबू पाने के बजाय इसका समाधान निकालने की आवश्यकता पर जोर दिया और आगाह किया कि ऐसा न करने पर संघर्ष विनाशकारी हो सकता है। रविवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी’ (सीजेसीएससी) के प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने शनिवार शाम सिंगापुर में एशिया के प्रमुख रक्षा मंच ‘शांगरी-ला डायलॉग’ में यह टिप्पणी की।

‘रीजनल क्राइसिस-मैनेजमेंट मैकेनिज्म्स’ विषय पर परिचर्चा के दौरान मिर्जा ने कहा, ‘संघर्ष पर काबू पाने से आगे बढ़कर संघर्ष के समाधान की ओर बढ़ना अनिवार्य हो गया है। इससे स्थायी शांति सुनिश्चित होगी।’

उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कश्मीर (मुद्दे) का शीघ्र समाधान आवश्यक है।”

उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य टकराव की पृष्ठभूमि में ये टिप्पणियां की हैं।

मिर्जा ने कश्मीर मुद्दा तथा पाकिस्तान और भारत के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, “जब कोई संकट नहीं होता, तो कश्मीर पर कभी चर्चा नहीं होती। जैसा कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं और यूएनएससी प्रस्तावों के अनुरूप कश्मीर विवाद का हल ही कई मुद्दों का समाधान करेगा।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान और भारत के बीच मूल मुद्दा कश्मीर है।”

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles