29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

असम: बाढ़ से चार लाख से अधिक लोग प्रभावित, 10 लोगों की मौत

Newsअसम: बाढ़ से चार लाख से अधिक लोग प्रभावित, 10 लोगों की मौत

(तस्वीरों के साथ)

गुवाहाटी/रंगिया/जोरहाट/तिनसुकिया, एक जून (भाषा) असम में बाढ़ और भूस्खलन से दो और लोगों की मौत के साथ ही मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि रविवार को 20 से अधिक जिलों में चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

राज्य की सात प्रमुख नदियां उफान पर हैं।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने आगाह किया कि राज्य और पड़ोसी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश के कारण निचले इलाकों और नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए स्थिति अधिक खराब होने की आशंका है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए शर्मा से फोन पर बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जबकि कई एजेंसियां ​​बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई हैं।

राज्य के अधिकांश इलाकों में पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क परिवहन, रेल यातायात और नौका सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

राज्य सरकार ने पिछले कुछ दिन में गुवाहाटी में भूस्खलन में मारे गए पांच लोगों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कछार और श्रीभूमि जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है।

बुलेटिन में कहा गया है कि 19 जिलों के 56 राजस्व सर्किलों और 764 गांवों के 3,64,046 लोग प्रभावित हैं।

कछार में सबसे अधिक 1,03,790 लोग प्रभावित हैं, इसके बाद श्रीभूमि में 83,621 और नागांव में 62,700 लोग प्रभावित हैं।

कछार से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार तक दो दिनों के लिए बंद रहेंगे।

एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया है कि 3,524.38 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है और 696 जानवर बह गए हैं।

कुल 52 राहत शिविरों में 10,272 लोग शरण लिए हुए हैं, जबकि 103 राहत वितरण केंद्र बनाए गए हैं।

एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया है कि कई एजेंसियां ​​भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलीकॉप्टर और नौकाओं सहित विभिन्न साधनों का उपयोग करके राहत कार्यों और फंसे हुए लोगों को बचाने में जुटी हैं। यासिर जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles