बोल्डर (अमेरिका), दो जून (एपी) अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर स्थित एक आउटडोर मॉल में गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पहुंचे समूह पर रविवार को हुए हमले में छह लोग जख्मी हो गए। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इसे तत्काल ‘‘लक्षित आतंकवादी हमला’’ बताया।
डेनवर फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट मार्क मिचलेक ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद साबरी सोलिमन के रूप में हुई है, जिसने ‘‘फलस्तीन आजाद रहे’’ के नारे लगाए तथा हमले में खुद से बनाए हुए ‘फ्लेमथ्रोवर’ हथियार का इस्तेमाल किया जिससे आग की लपटें निकलीं। सोलिमन को हिरासत में ले लिया गया है।
उसपर क्या आरोप लगाए गए हैं, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि उसे घटना के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहारया जा सकता है।
इस घटना में सोलिमन भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिकारियों ने उसकी चोटों की प्रकृति के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
एपी नोमान सुरभि
सुरभि