नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) बजाज ऑटो की निर्यात सहित कुल बिक्री मई में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,84,621 इकाई रही।
कंपनी ने मई 2024 में कुल 3,55,323 वाहनों की बिक्री की थी।
बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 2,25,733 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,25,087 इकाई थी।
कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 1,58,888 वाहन हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 1,30,236 वाहन का निर्यात हुआ था।
भाषा निहारिका
निहारिका