26.4 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, रजीत गुप्ता ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में किया टॉप

Newsजेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, रजीत गुप्ता ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में किया टॉप

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शीर्ष रैंक हासिल किया है। इस इम्तिहान के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “18 मई को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) में पेपर एक और दो दोनों में कुल 1,80,422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 54,378 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 9404 छात्राएं हैं।’

आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान पर हैं। उन्हें 360 में से 332 अंक मिले हैं।

आईआईटी खड़गपुर जोन की देवदत्ता माझी शीर्ष रैंक हासिल करने वाली महिला अभ्यार्थी हैं। उन्होंने 360 में से 312 अंक तथा सीआरएल में 16वां स्थान प्राप्त किया।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles