26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

तमांग ने एसकेएम को दूसरी बार सत्ता में लाने के लिए सिक्किम की जनता का आभार जताया

Newsतमांग ने एसकेएम को दूसरी बार सत्ता में लाने के लिए सिक्किम की जनता का आभार जताया

गंगटोक, दो जून (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को राज्य की जनता का आभार जताया कि उन्होंने उनकी पार्टी को दूसरी बार जनादेश देकर सेवा का अवसर दिया।

पिछले वर्ष घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों में एसकेएम ने 32 में से 31 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की थी।

विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के एकमात्र विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था भी बाद में एसकेएम में शामिल हो गए थे।

तमांग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘पिछले साल आज ही के दिन सिक्किम की जनता ने एसकेएम पर भरोसा जताया और हमारी सरकार को फिर से जनसेवा का मौका दिया।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष राज्य सरकार के लिए उल्लेखनीय रहा है और वह लोगों द्वारा दोबारा विश्वास जताने और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।

उन्होंने पार्टी और सरकार से जुड़े सभी लोगों के अथक प्रयासों और समर्पण की सराहना की, जिन्होंने राज्य में प्रगति और परिवर्तनकारी परिणाम सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी के धैर्य, एकता और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं। आपके योगदान से समाज के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है।’

एसकेएम प्रमुख ने कहा, ‘आइए हम ‘टीम सिक्किम’ की भावना से मिलकर ‘समृद्ध सिक्किम और समर्थ सिक्किम’ की दिशा में आगे बढ़ें और आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ाएं।’

भाषा राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles