कोलकाता, दो जून (भाषा) सिक्किम के छातेन में एक सैन्य शिविर के भूस्खलन की चपेट में आ जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह सुरक्षाकर्मी लापता हो गए। एक रक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण यह भूस्खलन रविवार शाम करीब सात बजे हुआ।
रक्षा अधिकारी ने एक बयान में बताया कि तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चार लोगों को मामूली चोटों आई हैं।
उन्होंने कहा, “चुनौतियों भरे हालात में बचाव दल लापता छह जवानों की तलाश में जुटा है।”
सिक्किम में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है।
भाषा राखी नरेश
नरेश