तिरुवनंतपुरम, दो जून (भाषा) मानसून के कारण पिछले सप्ताह केरल में हुई भारी बारिश और तेज हवाओं से राज्य के बिजली आपूर्ति ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) ने बताया कि उच्च वोल्टेज पारेषण वाले 3,153 खंभे और निम्न वोल्टेज पारेषण वाले 23,339 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। बोर्ड के अनुसार, उच्च वोल्टेज वाली 2,826 और निम्न वोल्टेज वाली 61,637 तारें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।
इस नुकसान के कारण 81.99 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
केएसईबी ने कहा कि अब तक 76.35 लाख से अधिक लोगों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
बोर्ड ने कहा है कि बिजली वितरण क्षेत्र को करीब 164.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
पिछले सप्ताह के अंत में शुरू हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई लोगों को अपने घर खाली करने पड़े और कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
भाषा शोभना सुरेश
सुरेश