28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

महिला को देह व्यापार के दलदल में धकेलने के आरोप में होटल मालिक गिरफ्तार

Newsमहिला को देह व्यापार के दलदल में धकेलने के आरोप में होटल मालिक गिरफ्तार

जबलपुर, दो जून (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में असम की 32 वर्षीय महिला को देह व्यापार के दलदल में धकेलने के आरोप में एक होटल मालिक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान अतुल चौरसिया के रूप में हुई है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ा है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि उसकी प्राथमिक सदस्यता को निलंबित करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।

चौरसिया को महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी पीके शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उस पर बलात्कार करने का भी आरोप है।

मथुरा प्रसाद दुबे के रूप में पहचाने जाने वाला एक अन्य आरोपी फरार है। असम की मूल निवासी महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह रोजगार की तलाश में 2023 में जबलपुर आई थी।

पुलिस ने बताया कि परिस्थितियों का फायदा उठाकर चौरसिया और दुबे ने डेढ़ साल पहले उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया।

थाना प्रभारी ने कहा, ‘महिला ने कुछ महीने पहले अपने उत्पीड़कों से खुद को यह कहकर मुक्त कराया कि वह असम में अपनी बीमार मां से मिलना चाहती है। आरोपियों ने उसे कुछ पैसे दिए और जाने दिया।’ उन्होंने बताया कि पीड़िता को किश्तों में 60,000 रुपये दिए गए।

इसके बाद महिला जबलपुर के लॉर्डगंज इलाके में किराए पर रहने लगी। आरोपी द्वारा उसे फिर से देह व्यापार में धकेलने की कोशिश करने के बाद उसने प्राथमिकी दर्ज कराई।

आरोपी पर अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा तीन (परिसर को देह व्यापार स्थल के रूप में उपयोग करने की अनुमति देना) और पांच (देह व्यापार के लिए किसी व्यक्ति को खरीदना, प्रेरित करना या ले जाना) तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 296 (सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील कृत्य और गाने), 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जबलपुर शहर के भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कहा कि अतुल चौरसिया किसी भी पार्टी पद पर नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हें निलंबित करने के लिए आज शाम एक बैठक आयोजित की जाएगी।’

भाषा सं दिमो संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles