गंगटोक, दो जून (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने तीस्ता नदी के जलस्तर में तेज वृद्धि के कारण किए जा रहे आपातकालीन कार्यों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (एनएच-10) के एक हिस्से (सेवोक से रंगपो तक) पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सेवोके से रंगो तक एनएच-10 का 52 किलोमीटर लंबा हिस्सा सिक्किम को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर से जोड़ता है।
अधिकारी ने बताया कि डीजीएम (पी) पीएमयू-सिलीगुड़ी ने रविवार को एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा कि दो और तीन जून को एनएच-10 पर चार प्रमुख जगहों-सुनताली के पास (किलोमीटर 14.45), लिखुवीर के पास (किलोमीटर 26 से 28), मेली के पास (किलोमीटर 33 से 34) और किलोमीटर 49.98 पर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।
अधिकारी के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि यातायात प्रतिबंध को सुचारू रूप से लागू करने के लिए दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, नामची, पाकयोंग और गंगटोक के जिला प्रशासनों के साथ समन्वय किया जाएगा।
इस बीच, सिक्किम सरकार के पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए उन्हें मानसून के आगमन और भारी बारिश से भूस्खलन तथा सड़कों के अवरुद्ध होने की आशंका के मद्देनजर यात्रा के समय एहतियात बरतने और आधिकारिक स्रोतों से जारी मौसम पूर्वानुमान के आधार पर सिक्किम आने की योजना बनाने की सलाह दी है।
विभाग ने कहा है, “आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़क अवरुद्ध होने या किसी अप्रत्याशित स्थिति के कारण फंसे पर्यटकों को तुरंत जरूरी राहत और निकासी सहायता प्रदान की जाएगी।”
भाषा पारुल अविनाश रंजन
रंजन