29.6 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

मेघालय में लापता दंपति के अपहरण का शक, खोज अभियान में सेना की मदद ली जाए: परिजन

Newsमेघालय में लापता दंपति के अपहरण का शक, खोज अभियान में सेना की मदद ली जाए: परिजन

इंदौर (मध्यप्रदेश), दो जून (भाषा) मेघालय में ‘हनीमून’ मनाने गए इंदौर के दंपति का लापता होने के 11 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से चिंतित परिजनों ने सोमवार को उनके अपहरण का संदेह जताया। परिजनों ने दंपति को ढूंढ़ने के लिए चलाए गए खोज अभियान में सेना की मदद लेने का अनुरोध किया है।

अधिकारियों ने बताया कि मेघालय के पूर्वी खासी पहाड़ी जिले के सोहरा (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की तलाश के लिए अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि ‘हनीमून’ मनाने के लिए मेघालय गए दंपति 23 मई से रहस्यमय हालात में लापता हैं।

राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘पिछले 11 दिन में मेरे भाई और उसकी पत्नी का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। अगर उनके साथ कोई हादसा हुआ होता, तो इस बारे में कोई तो सुराग मिलता। इसलिए हमें लगता है कि उनका अपहरण कर लिया गया है।’’

सचिन ने कहा कि उन्हें मेघालय में उनके भाई-भाभी की गुमशुदगी को लेकर स्थानीय होटलों के कर्मचारियों, गाइडों और किराये पर दोपहिया वाहन देने वाले लोगों पर संदेह है और पुलिस को इनसे सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लापता दंपति के खोज अभियान में सेना की मदद ली जानी चाहिए।

इस बीच, इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा,’मेघालय में लापता दंपति को ढूंढ़ने के लिए खोज अभियान जारी है। हम वहां के अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं।’

मेघालय में अपनी पत्नी सोनम के साथ लापता राजा रघुवंशी का परिवार इंदौर में ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। इस जोड़े की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को ‘हनीमून’ के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे।

भाषा हर्ष

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles