23.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

महाराष्ट्र एटीएस ने आतंकी मामले में ठाणे में छापेमारी की, 12 हिरासत में

Newsमहाराष्ट्र एटीएस ने आतंकी मामले में ठाणे में छापेमारी की, 12 हिरासत में

मुंबई, दो जून (भाषा) महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले में सोमवार को ठाणे जिले में छापेमारी के बाद 12 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी सिमी के कुछ पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों के घरों पर भी की गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एक अधिकारी ने मामले का ब्यौरा दिए बिना बताया कि एटीएस की मुंबई इकाई ने ठाणे ग्रामीण पुलिस की सहायता से मुंबई से सटे जिले के पडघा और बोरीवली गांव में सुबह करीब चार बजे छापेमारी शुरू की। उन्होंने बताया कि दोनों गांवों में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी।

उन्होंने बताया कि एटीएस के अधिकारियों ने प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों के लगभग दो दर्जन घरों और परिसरों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि इनमें साकिब नाचन, आकिब साकिब नाचन, अब्दुल लतीफ कासकर, कैफ नाचन और शाजिल नाचन के घर एवं परिसर शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि जमीन डीलर और सिमी का पूर्व सदस्य फराक जुबैर मुल्ला (60) भी उन व्यक्तियों में शामिल है जिनके घरों पर छापेमारी की गई।

पता चला कि वह हज पर सऊदी अरब गया था। उसका बड़ा भाई हसीब जुबैर मुल्ला 2002 और 2003 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोट मामलों में आरोपी है।

अधिकारी ने बताया कि हसीब ने 10 साल की सजा काट ली है और 9 दिसंबर 2023 से वह आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में साकिब नाचन के साथ दिल्ली की एक जेल में सलाखों के पीछे है।

अधिकारी ने बताया कि अब्दुल लतीफ कासकर (27) एक गोदाम में काम करता है और उसके घर पर भी छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि वह फरहान सुसे का करीबी दोस्त है, जिसे दिल्ली में एक आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया था।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान छह व्यक्ति अपने घरों पर नहीं मिले। उन्होंने बताया कि छापेमारी दोपहर तक जारी रही और संदिग्धों से कई घंटों तक पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि बाद में एटीएस संदिग्धों को पडघा पुलिस थाने ले गई, जहां 12 लोगों को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

उन्होंने उनकी पहचान बताए बिना कहा, ‘‘हमने कुछ लोगों की पहचान कर ली है और तदनुसार छापेमारी जारी है।’’

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2023 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ देश भर में की गई कार्रवाई के तहत ठाणे के पडघा में छापेमारी की थी और साकिब नाचन सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

भाषा अमित नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles