25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

कर्नाटक : उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कमल हासन के बयान से उठे विवाद के बीच लोगों से शांति की अपील की

Newsकर्नाटक : उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कमल हासन के बयान से उठे विवाद के बीच लोगों से शांति की अपील की

(फाइल फोटो के साथ)

बेंगलुरु, दो जून (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने अभिनेता कमल हासन के हालिया बयान से उत्पन्न विवाद के बीच सोमवार को शांति और धैर्य की अपील की। ​​कमल हासन ने हाल में कहा था कि कन्नड़ की उत्पत्ति तमिल से हुई है।

अभिनेता के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहते हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे इस मुद्दे के बारे में नहीं पता है, इसलिए मैं अपने रिकॉर्ड देखूंगा और फिर बोलूंगा। मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता। हम सभी पड़ोसी हैं, हम सभी को साथ मिलकर काम करना है, साथ मिलकर रहना है। हमारा पानी तमिलनाडु जाता है। तमिलनाडु के लोग यहां आते हैं। हम दुश्मन नहीं हैं। हम सभी दोस्त हैं।’’

उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं सभी से शांत और धैर्य बनाये रखने का आह्वान करना कहना चाहूंगा।’’

इस बीच, हासन ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और कर्नाटक में अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की सुचारू रिलीज सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा का अनुरोध किया।

यह कदम ‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की इस हालिया घोषणा के जवाब में उठाया गया है कि जब तक हासन कन्नड़ भाषा के बारे में अपनी ‘विवादास्पद’ टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक वह राज्य में उनकी फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा।

अभिनेता-नेता ने बुधवार को स्पष्ट किया था कि कन्नड़ पर उनकी टिप्पणी प्यार से कही गई थी और ‘प्यार कभी माफी नहीं मांगता।’

शीर्ष फिल्म स्टार ने इसे ‘उत्तर’ नहीं बल्कि ‘स्पष्टीकरण’ बताया है। उनका यह स्पष्टीकरण उनकी टिप्पणी के खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा किए गए विरोध के मद्देनजर आया है।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles