25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

हथियारों की तस्करी में संलिप्त मेवाती गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Newsहथियारों की तस्करी में संलिप्त मेवाती गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कई राज्यों में एटीएम चोरी, सेंधमारी, लूटपाट और हथियारों की तस्करी में संलिप्त मेवाती गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी राहुल खान (29) हरियाणा के नूंह जिले का निवासी है और उसे अपराध शाखा थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले के सिलसिले में पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि खान, साबिर और मुनफेद समेत गिरोह के सदस्यों को हथियार की तस्करी कर भेजता था। साबिर और मुनफेद को पिछले माह गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक खान का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है तथा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कम से कम 20 प्राथमिकी में उसका नाम है। उसके खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, डकैती के आरोपों में और हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदौरा ने कहा, ‘‘खान गिरोह के सदस्यों को हथियार भेज रहा था। गिरोह के इन सदस्यों को मई में गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से हथियार जब्त किए गए थे।’’

अधिकारी ने बताया कि पहले के मामले की जांच के दौरान पता चला कि उनके पास मौजूद हथियार खान द्वारा तस्करी कर भेजे गए थे। इसके बाद, नूंह में उसके पैतृक गांव में छापेमारी की गई, लेकिन वह भाग गया।

बाद में, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस की अपराध अन्वेषण एजेंसी (सीआईए) इकाई ने खान को गिरफ्तार कर लिया जिसे प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

अदालत ने और हथियारों की बरामदगी तथा हथियारों की तस्करी के स्रोतों का पता लगाने के लिए उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

खान के खुलासे करने पर, दिल्ली में छावला ड्रेन ब्रिज के पास छापेमारी की गई जिसमें एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि खान से जुड़े हथियार तंत्र और सहयोगियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा खारी माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles