31.7 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

स्पेन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ‘सुरक्षित, अधिक दयालु दुनिया’ बनाने का संकल्प दोहराया

Newsस्पेन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ‘सुरक्षित, अधिक दयालु दुनिया’ बनाने का संकल्प दोहराया

मैड्रिड, दो जून (भाषा) द्रमुक सांसद कनिमोई करुणानिधि के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को स्पेन में आतंकवाद पीड़ितों के एक संगठन के साथ बैठक के दौरान ‘‘एक सुरक्षित और अधिक दयालु दुनिया’’ के लिए भारत के संकल्प को दोहराया और सीमा पार खतरों का सामना करने में नयी दिल्ली के अनुभव को साझा किया।

यह उन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है जिन्हें भारत ने 33 देशों की राजधानियों का दौरा करने का दायित्व सौंपा है, ताकि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक यह संदेश पहुंचाया जा सके कि पाकिस्तान का आतंकवाद से संबंध है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

प्रतिनिधिमंडल अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचा।

स्पेन स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आतंकवाद के 4,800 से अधिक पीड़ितों के साथ खड़े एक संगठन द्वारा आयोजित बैठक में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद की पीड़ा पर गहन चर्चा की।’’

प्रतिनिधिमंडल ने सीमा पार खतरों का सामना करने में भारत के अनुभव को साझा किया तथा एक सुरक्षित, अधिक दयालु विश्व के निर्माण के लिए साझा संकल्प की पुष्टि की।

यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल स्पेन सरकार के प्रतिनिधियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा तथा आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति से अवगत कराएगा।

कनिमोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल स्पेन में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, मुझे तमिल समुदाय से मिलकर बहुत खुशी हुई, जो गर्मजोशी और प्यार से भरे हुए थे। घर से दूर रहने वाले इतने सारे भारतीयों से जुड़ना अद्भुत अनुभव था।’’

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles