न्यूकैसल (ऑस्ट्रेलिया), दो जून (एपी) ऑस्ट्रेलिया में पूर्व पति के परिवार के तीन लोगों को जहरीला मशरूम खिलाकर उनकी हत्या करने की आरोपी महिला ने सोमवार को अदालत में गवाही दी। इसके साथ ही बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड मामले में मुकदमा समापन के करीब पहुंच गया है।
आरोपी महिला एरिन पैटरसन (50) पर अपने पूर्व सास-ससुर डॉन एवं गेल पैटरसन (दोनों 70 वर्ष) और गेल पैटरसन की बहन हीथर विल्किंसन (66) की हत्या करने का आरोप है । पैटरसन पर हीथर विल्किंसन के पति इयान (68) की हत्या करने का प्रयास करने का भी आरोप है।
इयान समेत सभी पीड़ितों ने जुलाई 2023 में विक्टोरिया प्रांत में पैटरसन के घर पर भोजन किया था।
महिला को हत्या के प्रयास के आरोप में 25 साल तक के कारावास की सजा हो सकती है, जबकि विक्टोरिया प्रांत में हत्या के लिए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा है।
पैटरसन के वकील कोलिन मैंडी ने छह सप्ताह की सुनवाई के दौरान विक्टोरिया प्रांत के शीर्ष न्यायालय को बताया था कि दुर्घटनावश खाने में जहरीला मशरूम दिया गया।
एपी रंजन दिलीप
दिलीप