27.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में बनाए 587 रन

Newsइंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में बनाए 587 रन

कैंटरबरी, दो जून (भाषा) इंग्लैंड लायंस के निचले क्रम ने डटकर खेलते हुए भारत ए के गेंदबाजों को हताश किया जिससे मेजबान टीम ने सोमवार को यहां पहले अनौपचारिक ‘टेस्ट’ के चौथे और अंतिम दिन के पहले सत्र के दौरान पहली पारी में 30 रन की बढ़त के साथ दबदबा बनाए रखा।

भारत ए के पहली पारी के 557 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने लंच से तुरंत पहले 587 रन पर पहली पारी समाप्त की।

लंच से पहले एकमात्र ओवर में भारत ए ने बिना विकेट गंवाए नौ रन बना लिए थे जिसमें यशस्वी जायसवाल आठ रन बनाकर खेल रहे थे और उन्होंने दूसरी पारी की शुरूआत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हुल पर छक्का जड़कर की।

अब दो सत्र बाकी हैं तो भारत ए के बल्लेबाज कुछ आसान प्रथम श्रेणी रन जुटाना चाहेंगे।

इससे पहले इंग्लैंड लायंस ने सात विकेट पर 527 रन से शुरूआत की और उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने 60 रन जुटाए।

एडी जैक (25 रन) और अजीत सिंह डेल (नाबाद 27 रन) ने भारत ए के गेंदबाजों को हताश करते हुए अंतिम विकेट के लिए 49 रन जोड़े।

इंग्लैंड लायंस की पारी में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों टॉम हेन्स (171 रन), मैक्स होल्डन (101 रन) और डेन मूसले (113 रन) के शतक शामिल रहे।

भारत ए के लिए मुकेश कुमार ने अन्य गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25 ओवर में 92 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि शार्दुल ठाकुर (28 ओवर में 105 रन देकर दो विकेट) ने अपने ज्यादातर स्पैल में निराश किया।

हर्षित राणा ने तेजी से गेंद डाली और 27 ओवर में 99 रन देकर एक विकेट झटका। भारत के लिए राहत की बात यही रही कि उसे सभी गेंदबाजों ने कुछ न कुछ कमाल दिखाया।

भाषा नमिता मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles