(तस्वीरों के साथ)
गोपेश्वर, दो जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को उत्तराखंड में केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए।
गुप्ता सपरिवार बाबा केदारनाथ और भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए पहुंचीं और पूजा अर्चना की।
पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री ने विकसित भारत की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना की कि देश प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े, प्रत्येक नागरिक समृद्ध हो और भारत विश्व भर में एक सशक्त और विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाए।
अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए गुप्ता ने कहा, ‘‘बदरीनाथ धाम की दिव्यता और शांति मन को असीम सुख देती है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने का अवसर मिला। इस पवित्र स्थल पर आकर मैंने न केवल दिल्ली और उसके निवासियों के लिए बल्कि पूरे भारतवर्ष के उज्ज्वल भविष्य और एक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनने की कामना की।’’
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने रविवार को हरिद्वार में परिवार समेत गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की थी और मां गंगा से यमुना को भी उनके जैसी स्वच्छ, अविरल और सुंदर बनाने की प्रार्थना की थी।
भाषा सं दीप्ति संतोष
संतोष