28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

तमिलनाडु: पूर्व छात्रा का यौन उत्पीड़न किए जाने के आरोप में सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार

Newsतमिलनाडु: पूर्व छात्रा का यौन उत्पीड़न किए जाने के आरोप में सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार

कुड्डालोर (तमिलनाडु), दो जून (भाषा) अन्नामलाई विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर को पूर्व छात्रा का यौन उत्पीड़न करने और उसके निजी वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नमक्कल जिला निवासी पीड़िता 2018-19 के दौरान अन्नामलाई विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की छात्रा थी। पूर्व छात्रा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. जयकुमार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि जब वह विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रही थी उस समय सहायक प्रोफेसर जे. राजा (55) ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

पुलिस में दर्ज शिकायत में पूर्व छात्रा ने कहा कि चिदंबरम निवासी राजा ने उसका निजी वीडियो बनाकर कुछ महिने पहले उसे धमकी दी।

इसके बाद एसपी ने अन्नामलाई नगर पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) टी. अगस्टिन जोशुआ लामेच समेत निरीक्षक तमिलारसी और के. आंबेडकर की टीम ने जांच की, जिसके बाद पुलिस ने राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया और 31 मई को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत पर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles