जैसलमेर, दो जून (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक व्यक्ति की उसके भाई और पत्नी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यशोदा पिछले कुछ समय से अपने पति हरदान राम के छोटे भाई कालूराम के साथ रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि हरदान बाड़मेर से जैसलमेर पहुंचा और कल यशोदा व कालूराम से उसका विवाद हो गया।
पुलिस ने बताया कि बाद में उसका शव रविवार शाम को सदर थाना क्षेत्र के भैरवा गांव में एक खेत में पाया गया।
लगभग 50 साल के हरदान ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद यशोदा (27) से शादी की थी, जिसके बाद उसके कथित तौर पर हरदान के छोटे भाई यानी देवर कालूराम के साथ अवैध संबंध बन गए।
कालूराम एक साल पहले जैसलमेर में रहने लगा था। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले यशोदा भी हरदान से विवाद के बाद जैसलमेर पहुंच गई और कालूराम के साथ रहने लगी।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि यशोदा और कालूराम ने हरदान के साथ मारपीट की और उसका शव खेत में फेंक दिया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं. पृथ्वी संतोष
संतोष