28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

जैसलमेर में आठ वर्षीय बच्चे के शव के अवशेष मिले: पुलिस

Newsजैसलमेर में आठ वर्षीय बच्चे के शव के अवशेष मिले: पुलिस

जैसलमेर, दो जून (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक बच्चे के शव के अवशेष मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मौके पर मिले कपड़ों से शव की पहचान सूरज के रूप में हुई जो 11 दिन पहले घर से गायब हो गया था।

घटना मोहनगढ़ थाना इलाके की है। थाना प्रभारी नाथू सिंह ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि तीन किलोमीटर दूर किसी बच्चे के शव के अवशेष पाए गए हैं। जंगल में बच्चे के कपड़े के भी मिलने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़े व शरीर के अवशेष को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि शव के अवशेष इधर-उधर बिखरे थे जिनका कुछ हिस्सा जानवर खा गए थे।

पुलिस ने 11 दिन पहले गायब हुए आठ साल के सूरज के परिजनों को मौके पर बुलाया तो उन्होंने कपड़ों आदि से उसकी पहचान की।

मंधा गांव के रहने वाले गुमानाराम मेघवाल का बेटा सूरज मोहनगढ़ स्थित अपने ननिहाल से 23 मई की सुबह घर के बाहर खेलते समय किसी और स्थान की ओर चला गया।

तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चलने पर 24 मई को मोहनगढ़ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।

परिजनों ने बताया कि बच्चा मंदबुद्धि था और वह बोल-सुन नहीं सकता था।

भाषा स. पृथ्वी

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles