जम्मू, एक जून (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने सांबा जिले में तीन कुख्यात मादक पदार्थ तस्कारों के 81 लाख रुपये मूल्य के तीन मकान बुधवार को कुर्क कर लिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान मोहम्मद यूनुस, मासूम अली उर्फ काला और शमास दीन उर्फ बच्चू के रूप में हुई है जो विजयपुर तहसील के राख बरोटियन गांव के निवासी हैं। तीनों मकानों को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, तीनों व्यक्ति 2023 और 2025 में विजयपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज अलग-अलग प्राथमिकियों में नामजद आरोपी हैं। पुलिस की जांच के दौरान उनके मकानों की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई थी।
उन्होंने कहा कि कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ये संपत्तियां मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित कमाई से आरोपियों ने बनाई थी।
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष