28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

असम में भाजपा नीत सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ को उजागर करेंगे: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई

Newsअसम में भाजपा नीत सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ को उजागर करेंगे: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई

नगांव (असम), दो जून (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में भाजपा नीत सरकार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करेगी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बरकरार रखते हुए लोकतंत्र की रक्षा करेगी।

गोगोई ने तीन दिवसीय जनसंपर्क यात्रा के अंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरुआत नगांव जिले में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की पवित्र जन्मस्थली बाताद्रवा थान के दर्शन के साथ की। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

थान के बाहर कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि असम के प्रत्येक नागरिक की भलाई के लिए प्रार्थना की गई।

प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर गोगोई ने कहा कि असम में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम राज्य में वर्तमान भाजपा नीत असम सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। हम जनविरोधी कृत्यों के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।’’

गोगोई ने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘‘असम के पत्रकारों पर वर्तमान भाजपा नीत सरकार के कथित अत्याचारों’’ के स्थान पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और स्वतंत्र पत्रकारिता को कायम रखते हुए लोकतंत्र की रक्षा करेगी।

बाताद्रवा थान की यात्रा के दौरान उनके साथ लोकसभा सदस्य रकीबुल हुसैन, बाताद्रवा से विधायक सिबामणि बोरा, रूपाहीहाट से विधायक नूरुल हुदा, टीटाबोर से विधायक भास्कर ज्योति बरुआ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह यात्रा पार्टी के प्रचार-प्रसार प्रयासों और असम की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत के प्रति श्रद्धा को रेखांकित करती है। प्रार्थना करने के बाद गोगोई ने थान प्रबंधन समिति के साथ कुछ देर बातचीत की।’’

गोगोई रविवार रात नगांव पहुंचे और पार्टी समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

कांग्रेस नेता ने रविवार देर रात जिले के कुठोरी, बागोरी, जाखलाबांधा, कलियाबोर तिनियाली, नलताली, आमबगान, रूपही और बरघाट क्षेत्रों में अपने शुभचिंतकों से मुलाकात की।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह बाताद्रवा से नगांव लौटने पर गोगोई का भोमोरागुड़ी, भक्तगांव, सोनाईघाट चालचली, हैबरगांव, बरभेटी और बारापुजिया में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन किया गया, जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और आने वाले दिनों में उनके लिए काम करने की अपनी भावनाएं साझा कीं।

गोगोई का मोरीगांव जिले के जलुगुटी, मोरीगांव टाउन, जगीरोड और काहिकुची से गुजरते हुए देर रात गुवाहाटी पहुंचने का कार्यक्रम है।

उन्होंने अपनी जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत शिवसागर से की थी।

गोगोई मंगलवार को गुवाहाटी स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और आधिकारिक तौर पर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles