शिमला, दो जून (भाषा) शहर में सोमवार शाम भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं के पूर्वानुमान के चलते राज्य के चार से पांच जिलों के लिए अगले दो दिनों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर तथा बुधवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
विभाग के मुताबिक, राज्य में सिरमौर जिले के ददाहू में 27.4 मिलीमीटर, जट्टन बैराज में 21.6 मिलीमीटर, पौंटा साहिब में 18.8 मिलीमीटर, भरमौर में 18 मिलीमीटर, कसौली और राजगढ़ में 14-14 मिलीमीटर, सोलन में 8.6 मिलीमीटर, अगाहर में 5.2 मिलीमीटर, पालमपुर और नाहन में 4.4-4.4 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 4 मिलीमीटर, छतराड़ी में 3.5 मिलीमीटर तथा बंजार, मंडी और कसोल में तीन-तीन मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
विभाग ने कहा कि जून से सितंबर तक जारी रहने वाले मानसून सत्र के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
भाषा नेत्रपाल पारुल
पारुल