नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को उन खबरों पर नोटिस जारी किया है, जिनमें कहा गया है कि पटना के पीएमसीएच में दम तोड़ने वाली एक बलात्कार पीड़िता अस्पताल में बिस्तर दिए जाने से पहले कथित तौर पर कई घंटों तक एम्बुलेंस में पड़ी रही।
एनएचआरसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि नौ वर्षीय लड़की के साथ 26 मई को मुजफ्फरपुर जिले में ‘‘दरिंदगी’’ की गई और उसे 30 मई को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) लाया गया।
इसने कहा कि यदि खबर की विषय-वस्तु सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है।
एनएचआरसी ने कहा कि आयोग ने इसलिए बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इसने कहा कि एनएचआरसी ने मीडिया में आई एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि एक जून को बलात्कार और क्रूर हमले की शिकार नौ वर्षीय लड़की की पीएमसीएच, पटना में मौत हो गई तथा कथित तौर पर वह इलाज के लिए अस्पताल में बिस्तर मिलने से पहले कई घंटों तक एम्बुलेंस में पड़ी रही।
बयान में यह भी कहा गया कि एक जून को मीडिया में आई खबर के अनुसार, अपराधी ने पहले भी 12 वर्षीय एक अन्य लड़की के साथ ऐसा ही अपराध किया था और उसे मारने का प्रयास किया था।
भाषा
नेत्रपाल दिलीप
दिलीप