29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

आशीष सूद ने नरेला में बंद पड़े दमकल केंद्र को शुरू करने का निर्देश

Newsआशीष सूद ने नरेला में बंद पड़े दमकल केंद्र को शुरू करने का निर्देश

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली के शिक्षा आशीष सूद ने बांकनेर गांव में एक सरकारी विद्यालय तथा सिंघू बॉर्डर रोड पर एक महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित स्थलों समेत शिक्षा एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए सोमवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़े दमकल केंद्र का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।

मंत्री के दौरे की शुरुआत नरेला दमकल केंद्र से हुई, जो कई वर्षों से बंद पड़ा है।

एक बयान में कहा गया कि मंत्री ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को शेष निर्माण कार्य पूरा करने, परिसर की सफाई करने और एक बड़ी और एक छोटी दमकल गाड़ी तैनात करने का निर्देश दिया।

बयान के अनुसार बाद में सूद ने बांकनेर गांव में सरकारी स्कूल के लिए आवंटित स्थल का दौरा किया, जहां निवासियों ने स्थान को लेकर उनके सामने अपनी चिंता रखी। स्थानीय निवासियों ने उनसे कहा कि यह स्वतंत्र नगर से लगभग चार किलोमीटर दूर है, यहां तक पहुंचने का उचित मार्ग नहीं है और मानसून के मौसम में यहां जलभराव हो जाता है।

मंत्री ने स्कूल के वास्ते इस जमीन के आवंटने के पहले के फैसले पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह स्थानीय जरूरतों पर विचार किये बिना किया गया था। शिकायतों पर ध्यान देते हुए, उन्होंने शिक्षा निदेशक को आसपास अधिक उपयुक्त स्थान की पहचान करने का निर्देश दिया।

सूद ने एक सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार का कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपयुक्त स्थल पर स्कूल बनाया जाएगा।

अपने दौरे के दौरान मंत्री ने स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के विस्तार के लिए चिन्हित भूमि की भी समीक्षा की।

उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर पेड़ हटाने और चारदीवारी निर्माण जैसे लंबित मामलों पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करने को कहा।

सूद ने आगे उसी भूमि पर एक महिला कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। निरीक्षण का समापन राजीव गांधी खेल परिसर के दौरे के साथ हुआ।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles