नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को फिल्म ‘ठग लाइफ’ के निर्देशक मणिरत्नम को उनके 69वें जन्मदिन पर एक विशेष संदेश के साथ शुभकामनाएं दीं।
कमल हासन ने मणिरत्नम को ‘एक सपने देखने वाला और प्रेरणादायक व्यक्ति’ बताया।
हासन ने कहा, ‘मणिरत्नम की मौजूदगी मुझे हमेशा ताकत देती रही है।’
कमल हासन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो, मणिरत्नम। ‘नायकन’ से लेकर ‘ठग लाइफ’ तक हमने साथ-साथ सफर किया है।’
उन्होंने लिखा,’ हर वक्त आपकी मौजूदगी मेरे लिए ताकत रही है। जब मुझे संदेह होता है, तो मैं आपके अनुभव और सोच पर भरोसा करता हूं। आपकी समझ और दिल फिल्म की भाषा को गहराई से महसूस करते हैं, जो बहुत कम लोग कर पाते हैं।’
हासन ने कहा,’आपकी कहानियां यूं ही आगे बढ़ती रहें, क्योंकि आपकी नजर हर फ्रेम में सिनेमा को गहराई, खूबसूरती और अर्थ देती है। हमेशा आपका दोस्त, कमल हासन।’
कमल हासन ने पोस्ट में मणिरत्नम के साथ एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर भी साझा की।
भाषा योगेश माधव
माधव