32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

अदाणी समूह का ईरानी कार्गो को संभालने से इनकार, इस संबंध में अमेरिकी जांच से अनजान

Newsअदाणी समूह का ईरानी कार्गो को संभालने से इनकार, इस संबंध में अमेरिकी जांच से अनजान

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) अदाणी समूह ने सोमवार को कहा कि वह अपने किसी भी बंदरगाह पर ईरान या किसी ईरानी स्वामित्व वाले जहाज से आने वाले किसी भी कार्गो को नहीं संभालता है।

समूह ने साथ ही कहा कि उसने ईरान पर लगाए गए किसी भी प्रतिबंध को जानबूझकर नहीं तोड़ा है।

अदाणी समूह ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी किसी भी इकाई और ईरानी एलपीजी के बीच संबंधों की रिपोर्ट ‘निराधार और शरारती’ हैं।

इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट में कहा था कि अमेरिकी अभियोजक इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अदाणी समूह की कंपनियां गुजरात स्थित अपने मुंद्रा बंदरगाह के माध्यम से भारत में ईरानी एलपीजी का आयात करती हैं।

समूह ने बताया, ‘‘अदाणी समूह अपने किसी भी बंदरगाह पर ईरान से आने वाले किसी भी कार्गो को नहीं संभालता है। इसमें ईरान से आने वाली कोई भी खेप या ईरानी झंडे के नीचे चलने वाला कोई भी जहाज शामिल हैं।’’

इसमें आगे कहा गया, ‘‘समूह किसी भी ऐसे जहाज को सुविधाएं नहीं देता है, जिसके मालिक ईरानी हों। हमारे सभी बंदरगाहों पर इस नीति का कड़ाई से पालन किया जाता है।’’

अमेरिका ने तेहरान के संदिग्ध परमाणु कार्यक्रम के कारण ईरानी तेल या उत्पादों की खरीद पर प्रतिबंध लगाया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles