बेंगलुरु, दो जून (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कोविड-19 के मामलों में हाल में हुई वृद्धि के बाद फैली आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि राज्य में हाल में हुई कोविड-19 से संबंधित मौतें पूरी तरह से वायरस के कारण नहीं थीं, बल्कि मुख्य रूप से अन्य बीमारियों से जुड़ी थीं।
केंद्र द्वारा जारी दिशानिर्देशों और निर्देशों का हवाला देते हुए, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ‘‘इस कोविड में संक्रमण का स्तर हल्का है, बहुत गंभीर प्रभाव नहीं है। लेकिन हम सतर्क हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें। हमारे सभी बुनियादी ढांचे – ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर – को अपडेट किया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति में, हमारे पास सभी तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। इस तरह, हम तैयार हैं।’’
लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मुझे नहीं लगता कि हमें घबराना चाहिए। हमें बस बुनियादी स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए और विशेष रूप से ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और बाहर निकलना चाहिए। यही सुझाव है।’’
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप