28.4 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

सिंगापुर में भारतीय मूल के दो नागरिकों समेत नौ लोगों पर जालसाजों की मदद करने का आरोप

Newsसिंगापुर में भारतीय मूल के दो नागरिकों समेत नौ लोगों पर जालसाजों की मदद करने का आरोप

सिंगापुर, दो जून (भाषा) सिंगापुर में भारतीय मूल के दो नागरिकों समेत नौ लोगों पर सोमवार को जालसाजों को कथित तौर पर अपने बैंक खातों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के आरोप लगाए गए।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, आरोपियों में युवन थिरुमारन (24) और अमरजीत सिंह जुगिंदर सिंह (50) समेत छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने आपराधिक गिरोह को धन शोधन में मदद करने के लिए अपने बैंक खाते बेच दिए।

सिंगापुर में आपराधिक आचरण या धोखाधड़ी से लाभ कमाने में किसी अन्य व्यक्ति की मदद करने के दोषी व्यक्ति को तीन साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों की सजा देने का प्रावधान है।

सिंगापुर में जालसाजों ने 2024 में लोगों को 1.1 अरब सिंगापुर डॉलर की चपत लगाई, जो 2023 के 65.18 करोड़ सिंगापुर डॉलर के आंकड़े से 70 प्रतिशत अधिक है। यह दिखाता है कि देश में जालसाजी के मामले में काफी बढ़ रहे हैं।

भाषा खारी पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles