फिरोजपुर (पंजाब), दो जून (भाषा) पंजाब के फिरोजपुर में एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिसने हाल में उत्तर प्रदेश की यात्रा की थी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह व्यक्ति राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है और फिलहाल यहां रह रहा है।
फिरोजपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजविंदर कौर ने बताया कि इस मरीज को एहतियात के तौर पर घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी गयी है।
उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग इस चरण में सभी जरूरी कदम उठा रहा है।
पिछले सप्ताह हरियाणा के गुरुग्राम से यहां अपने माता-पिता के साथ ठहरने आया 25 वर्षीय एक व्यक्ति कोविड-19 की जांच में पोजिटिव पाया गया।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव