32.3 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

मप्र: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे शाह-संतोष

Newsमप्र: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे शाह-संतोष

भोपाल, दो जून (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के लिए 14 जून से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राज्य सरकार के मंत्रियों सहित कुछ नेताओं के आपत्तिजनक बयानों की पृष्ठभूमि में हो रहा है।

पार्टी के एक नेता ने सोमवार को कहा कि प्रशिक्षण शिविर राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर नर्मदा जिले के पचमढ़ी हिल स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा और अमित शाह विभिन्न मुद्दों पर बात करने के साथ-साथ प्रतिभागियों को ‘संचार कौशल’ बढ़ाने के गुर भी सिखाएंगे।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शिविर के पहले दिन भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी मौजूद रहेंगे और शिविर को संबोधित करेंगे।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि व्यवहारिक सत्र में भाजपा नेताओं को सोशल मीडिया के इस्तेमाल और इस पर ‘फॉलोअर्स’ जुटाने के महत्व के बारे में सिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सत्तारूढ़ पार्टी की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को भी रेखांकित किया जाएगा।

मई में राज्य की भाजपा सरकार के दो मंत्रियों और एक विधायक के ऑपरेशन सिंदूर और कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़े विवादास्पद बयानों के बाद यह शिविर आयोजित हो रहा है।

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के बाद भारत ने प्रतिक्रिया स्वरूप ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंदर आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया था।

हालांकि, भाजपा ने स्पष्ट किया कि शिविर के आयोजन के कुछ अलग मायने नहीं निकाले जाने चाहिए क्योंकि इस तरह के आयोजन पार्टी संगठन में नियमित रूप से होते हैं।

प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। इसका भाजपा नेताओं के हालिया बयानों से कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते हैं और इसका कोई और अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘प्रशिक्षण-प्रतिष्ठान हमारी कार्य संस्कृति है। इससे जुड़े आयोजन नियमित रूप से होते रहते हैं।’

एक अन्य भाजपा नेता के अनुसार, सीहोर जिले में 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आखिरी बार इतना बड़ा शिविर आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन का एक उद्देश्य नए नेताओं और विधायकों को पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं के बारे में सिखाना और उन्हें सार्वजनिक संचार के कौशल में प्रशिक्षित करना है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली टीम का हिस्सा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में ऐसा बयान दिया था जिसे अदालत ने भी आपत्तिजनक करार दिया था और मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था।

उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जबकि शीर्ष अदालत ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है।

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पिछले दिनों कथित तौर पर कहा था कि आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने भारतीय सशस्त्र बल और सभी सैनिक ‘नतमस्तक’ हैं।

एक दिन बाद, रीवा जिले के मनगवां से पहली बार भाजपा विधायक बने नरेंद्र प्रजापति ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की समाप्ति ‘संयुक्त राष्ट्र’ के आदेश के बाद हुई है।

प्रजापति ने भाजपा की तिरंगा यात्रा में कहा, ”अगर हमें संयुक्त राष्ट्र से रुकने का आदेश नहीं मिला होता तो प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का अंत कर दिया होता।’

इन विवादित बयानों की कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने जमकर आलोचना की थी।

भाषा ब्रजेन्द्र संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles