चेन्नई, दो जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने नार्वे के मैग्नस कार्लसन को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में हराने के लिए विश्व चैंपियन डी गुकेश की सोमवार को सराहना की।
स्टालिन ने उन्नीस वर्षीय गुकेश द्वारा कार्लसन को हराने के बाद एक पल के लिए अपनी आंखें बंद करने और हारने के बाद कार्लसन के हताशा में मेज पीटने का वीडियो सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘नॉर्वे शतरंज 2025 में क्लासिकल प्रारूप में मैग्नस कार्लसन को हराने के लिए डी गुकेश को बधाई।’’
स्टालिन ने पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय शतरंज के लिए एक गौरव का क्षण और उनके उल्लेखनीय सफर में एक निर्णायक मील का पत्थर है। विश्व शतरंज में भारत की निरंतर प्रगति में एक और ठोस कदम।’’
भाषा
अमित माधव
माधव