33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

भाजपा कार्यकर्ता पूर्वोत्तर में बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करें : नड्डा

Newsभाजपा कार्यकर्ता पूर्वोत्तर में बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करें : नड्डा

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने तथा स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी सलाह का पालन करने का अनुरोध किया।

नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश से प्रभावित लोगों के लिए गहरी चिंता है। मैंने भाजपा की राज्य इकाइयों और कार्यकर्ताओं को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।”

उन्होंने कहा, “मैं प्रभावित क्षेत्रों में सभी लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करने का आग्रह करता हूं।”

पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति गंभीर है।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles