इंदौर (मध्यप्रदेश), दो जून (भाषा) इंदौर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 12 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि ताजा मामलों में दो पुरुषों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और दोनों संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें से एक 21 वर्षीय युवक इंदौर के पड़ोसी शहर देवास का रहने वाला है और वह 27 मई को दिल्ली से देवास लौटा था।
मिश्रा ने बताया, ‘युवक की बहन ने भी उसके साथ दिल्ली की यात्रा की थी। वह पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई जा चुकी है।’
जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में इंदौर का निवासी 35 वर्षीय पुरुष भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, हालांकि उसका कहना है कि उसने हाल के दिनों में शहर से बाहर यात्रा नहीं की है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘फिलहाल जिले में कोरोना वायरस के कुल 12 मरीज हैं। इन सभी मरीजों को उनके घर में पृथक-वास में रखकर इलाज किया जा रहा है।’’
मिश्रा ने बताया कि जिले में जनवरी से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल 25 मरीज मिले हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यह मृतक किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या से जूझ रहा था।
भाषा हर्ष जोहेब
जोहेब