आगरा, दो जून (भाषा) आगरा की सिकंदरा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके 494 किलोग्राम गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी और बरामद गांजे का मूल्य तीन करोड़ रुपये है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उड़ीसा से ट्रक द्वारा 494 किलोग्राम गांजा आगरा और आसपास के जिलों के लिए लाया जा रहा था।
आगरा में थाना सिकंदरा के ‘हीरालाल की प्याऊ’ से पुलिस ने ट्रक को पकड़ा और गांजा बरामद किया। गांजा चालक की सीट के नीचे छिपाया गया था।
गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि छह लोग भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बताया कि बरामद गांज का बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपये आंका गया है।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल ट्रक के अलावा एक कार, सात मोबाइल फोन और व अन्य सामान जब्त कर लिए हैं।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के नाम अमरोहा निवासी मोहम्मद अफसार, आगरा के पिनाहट का निवासी धर्मा उर्फ धर्मपाल और उत्तर 24 पगरना जिले का निवासी प्रसन्नजीत मित्र शामिल हैं। पुलिस फरार छह लोगों की तलाश में जुटी है।
भाषा सं. संतोष
संतोष
संतोष