28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

सजगता, सतर्कता और संवाद से बेहतर बनी रहेगी कानून व्यवस्था: योगी आदित्यनाथ

Newsसजगता, सतर्कता और संवाद से बेहतर बनी रहेगी कानून व्यवस्था: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, दो जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनहित सर्वोपरि’ को शासन का मूल मंत्र बताते हुए अधिकारियों से कहा कि सजगता, सतर्कता और संवाद से कानून व्यवस्था बेहतर रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को संवाद, सजगता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था, जनसुनवाई व्यवस्था और आगामी पर्व-त्योहारों के तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि क्षेत्र में विवाद की स्थिति में संबंधित थाना ‘तहरीर’ की प्रतीक्षा न करे, आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं ताकि प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का माहौल बना रहे।

योगी ने अधिकारियों की त्योहारों को लेकर जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि पांच जून को गंगा दशहरा, सात जून को बकरीद और 24 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए पूर्व निर्धारित स्थल चिन्हित हों और सड़क मार्ग अवरुद्ध करके नमाज की अनुमति न हो।

भाषा आनन्द

जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles