कोलकाता, दो जून (भाषा) कोलकाता में इस्कॉन की रथयात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले भगवान जगन्नाथ के रथ में नए पहिये लगाए गए हैं। ये पहिये सुखोई लड़ाकू विमानों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
इससे पहले 48 साल तक रथ में बोइंग विमानों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पहिये लगे हुए थे।
इस साल 27 जून को होने वाली रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ को नए पहियों वाले रथ पर ले जाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के अनुसार, पुराने पहियों को सुखोई लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल किए जाने वाले नए पहियों से बदल दिया गया है।
कोलकाता के इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिछले 48 वर्षों से भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए बोइंग विमान में इस्तेमाल किए जाने वाले पहियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन पिछले 20 वर्षों से वे चार पुराने पहियों में तकनीकी समस्याओं के कारण उन्हें बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पहिये बदलना चाह रहे थे, लेकिन बोइंग के पहिये बनाने वाली कंपनी डनलप ने कई साल पहले परिचालन बंद कर दिया था। गहन शोध के बाद, सुखोई के पहिये हमारी विशिष्टताओं से काफी मेल खाते थे, क्योंकि उनका व्यास बोइंग में इस्तेमाल किए जाने वाले पहियों के समान ही था।’’
दास ने कहा, ‘‘इसके बाद हमने एमआरएफ कंपनी से संपर्क किया जो सुखोई लड़ाकू विमानों के लिए पहिये बनाती है। कंपनी के विशेषज्ञ पिछले साल दिसंबर में कोलकाता आए और रथ यात्रा पर भगवान जगन्नाथ की मूर्ति ले जाने वाले हमारे रथ का निरीक्षण किया।’’
दास ने कहा कि सुखोई के पहिये लगाने के लिए लकड़ी के रथ में कुछ संरचनात्मक बदलाव करना पड़ा।
भाषा शफीक माधव
माधव