हजारीबाग, दो जून (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खनन परियोजना में कार्यरत एक कंपनी के दो वाहनों को प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) से जुड़े नक्सलियों ने आग लगा दी।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी में एक वाहन का चालक भी घायल हो गया। उन्होंने कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।
रविवार रात हुई इस घटना में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।
घटनास्थल पर मिले एक पत्र में टीएसपीसी के स्वयंभू ‘सब-जोनल कमांडर’ कौशल कुमार ने घटना की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव