30.4 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

तेलंगाना के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस पर मिस वर्ल्ड को सम्मानित किया

Newsतेलंगाना के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस पर मिस वर्ल्ड को सम्मानित किया

हैदराबाद, दो जून (भाषा) राज्यपाल जिष्णु देववर्मा और मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को तेलंगाना स्थापना दिवस पर यहां राजभवन में मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता चुआंगश्री, उपविजेता हासेट डेरेजे, माजा क्लाजदा और ऑरेली जोआचिम को सम्मानित किया।

मिस वर्ल्ड विजेताओं को सोमवार शाम उनके लिए आयोजित एक जलपान कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

राज्यपाल ने तेलंगाना के समृद्ध इतिहास, तीव्र प्रगति और समावेशी प्रकृति पर प्रकाश डाला।

उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता राज्य में आयोजित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यहां कोई अंदरूनी या बाहरी नहीं है। हर कोई यहां का है। हर कोई महसूस करता है कि वह यहां का है। इस राज्य का भविष्य उज्ज्वल है।”

नव-विजेता मिस वर्ल्ड चुआंगश्री ने प्रतियोगिता के लिए तेलंगाना में एक महीने तक रहे अपने प्रवास के बारे में बताते हुए कहा कि यहां की जीवंत संस्कृति, समृद्ध परंपराएं और निहित गर्मजोशी ने उन्हें “हमेशा जीवंत महसूस कराया”।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles