28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

एनआईए ने पाकिस्तान जासूसी मामले में कोलकाता के ट्रैवल एजेंसी के मालिक से पूछताछ की

Newsएनआईए ने पाकिस्तान जासूसी मामले में कोलकाता के ट्रैवल एजेंसी के मालिक से पूछताछ की

कोलकाता, दो जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने पाकिस्तान जासूसी के एक मामले के संबंध में सोमवार को कोलकाता स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक से पूछताछ की। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि ट्रैवल एजेंसी के मालिक मोहम्मद मसूद आलम से एनआईए ने उसके कार्यालय के माध्यम से तीन मौकों पर किए गए कुछ संदिग्ध धन लेनदेन के बारे में पूछताछ की।

केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को किडरपोर इलाके में ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय के अलावा पार्क सर्कस में एक होटल और शहर के अलीपुर इलाके में एक दुकान पर छापेमारी की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘उससे उसकी एजेंसी के माध्यम से किए गए तीन लेन-देन, विशेष रूप से तीन अप्रैल, 2024 को किए गए लेन-देन के बारे में पूछताछ की गई। उसके बयान दर्ज किए गए।’’

उन्होंने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मी मोती राम जाट की गिरफ्तारी के सिलसिले में छापेमारी की थी। जाट पर धन के बदले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को वर्गीकृत सूचनाएं लीक करने का आरोप है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ये छापे जासूसी मामले से जुड़े थे। छापेमारी के दौरान हमने कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। हमने ट्रैवल एजेंसी के मालिक को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।’’

उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंसी का इस्तेमाल कुछ पैसों के लेन-देन के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि इस ट्रैवल एजेंसी के जरिये कम से कम तीन लेन-देन किए गए।

कोलकाता के अलावा, एनआईए ने मामले के सिलसिले में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और असम में छापेमारी अभियान चलाया।

भाषा

अमित रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles